जन्मदिन पर पौधारोपण कर भागलपुर की छात्रा सुनुधी बनीं मिसाल
नाथनगर की 10+2 की छात्रा ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, गरीबों को भोजन कराई, लोगों ने पहल को सराहा।

भागलपुर जिले के नाथनगर, चम्पानगर के बंगाली टोला स्थित सुमेश बाबू लेन निवासी समाजसेवी संजय कुमार यादव की पुत्री और 10+2 की छात्रा सुनुधी कुमारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठी पहल की। सुनुधी ने जन्मदिन मनाने के पारंपरिक तरीकों के बजाय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर सुनुधी और उनके परिवार ने नाथनगर इलाके की सड़कों के किनारे पीपल, बड़, नीम, अशोक, कदम सहित कई प्रकार के पौधे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को भोजन भी कराया, जिससे उनके इस कार्यक्रम को सामाजिक सरोकार का रूप मिला।
सुनुधी ने कहा –
“पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। बीमारियों से बचाव के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जरूरी है।
सिर्फ पौधारोपण करने से काम खत्म नहीं होता, बल्कि पौधों की समय-समय पर देखभाल भी उतनी ही जरूरी है, ताकि पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। हर छात्र-छात्रा को अपने घर, सड़कों, गाँव की खाली पड़ी भूमि और नदियों के किनारे पौधे लगाने चाहिए।”
उनके पिता, समाजसेवी संजय कुमार यादव ने कहा –
“आज जिस तरह पर्यावरण दूषित हो गया है, लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधे लगाने की आदत डालनी चाहिए। इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होगी और समाज में स्वच्छता व हरियाली बढ़ेगी।”
सुनुधी कुमारी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और कहा कि यह एक प्रेरणादायी कदम है, जिससे समाज के अन्य बच्चे और अभिभावक भी सीख सकते हैं।